अंधेर नगरी के बारे में संक्षेप में पाँच वाक्य लिखीए
Answers
Answer:
एकऐसी नगरी जहां का राजा खुशामदी लोगों से घिरा रहता था। उस नगर में सब चीजें टके सेर मिलती थीं। एक दिन एक महंत अपने शिष्य गोवर्धन दास और नारायण दास के साथ उस ‘अंधेर नगरी’ में पहुंचते हैं। अंधेर नगरी का राजा चौपट राजा के नाम से जाना जाता है। यहां भाजी भी बिकती थी टके सेर और मीठा खाजा भी बिकता था टके सेर। महंत वहां की व्यवस्था देख शिष्यों को तुरंत चलने को कहता है पर गोवर्धनदास वहीं टिक जाता है। कुछ ही दिनों बाद नगर में एक दीवार गिर जाती है और दीवार के मलवे में दबकर एक बकरी मर जाती है। चौपट राजा के दरबार में मुकदमा दर मुकदमा चलता है और आरोप गोवर्धन पर जाता है। चौपट राजा बकरी की मौत के लिए जिम्मेदार मानते हुए गोवर्धन दास को फांसी की सजा दे देता है। ऐसी स्थिति पैदा होती है कि अंततः महंत को वहां लौटकर अपनी बुद्दिमता से गोवर्धन दास को बचाते हैं।
Explanation: