अंधेर नगरी नाटक के आधार पर चौपट राजा एवं गोवर्धनदास का चरित्र चित्रण कीजिए
Answers
अंधेर नगरी नाटक के आधार पर चौपट राजा एवं गोवर्धनदास का चरित्र चित्रण :
अंधेर नगरी नाटक में चौपट राजा का चरित्र चित्रण :
चौपट राजा मूर्ख राजा था | उस में बुद्धि का अभाव था |वह एक विवेकहीन था | राजा में अच्छे-बुरे , पाप-पुण्य , दोषी और निर्दोष , अपने , पराए की कोई पहचान नहीं थी | चौपट राजा एक नशा करने वाला व्यक्ति था | नशे की हालत में उसे कुछ भी अच्छा-बुरा नहीं दिखाई देता था |
अंधेर नगरी नाटक में गोवर्धनदास का चरित्र चित्रण :
अंधेर नगरी नाटक गोवर्धनदास एक मुख्य पात्र है | गोवर्धनदास एक लालची और लोभी स्वभाव का साधु था | वह एक ढोंगी साधु था | वह स्वभाव से अविश्वासी और अस्थिर था | उसे हमेशा खाने के अलावा कुछ नहीं सूझता था |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/26079918
अंधेर नगरी' नाटक की मूल संवेदना पर प्रकाश डालो।
Answer:
Govardhan Das ka Charitra chitran