Hindi, asked by shubhangigaikwad4350, 3 months ago

अँधेरी रात थी। चारों ओर सन्नाटा था। हाथ
फैलाए न सूझता था । कभी-कभी कुत्तों के भौंकने की
आवाज सुनाई पड़ती थी। आधी रात बीत चुकी थी।
मामा जी के घर से कुछ दूरी पर सामने हवेली थी।
हवेली में उजाला था। आर्यन खेतों को सरपट पार
करता हुआ उस ओर अकेले बढ़ रहा था । उस हवेली
में आधी रात के बाद कल भी ऐसा ही उजाला देखा
था। मामा जी ने पहले ही आर्यन से कह दिया था,
'उधर हवेली की ओर जाने की जरूरत नहीं है।' वह
हवेली भूतों का डेरा है। आर्यन मन-ही-मन मुसकाने
लगा । वह जानता था कि भूत-बूत कुछ नहीं होते । यह
कपोल कल्पना है
प्रश्न-1) अ) गद्यखंड पढकर प्रश्नों के उत्तर लिखो |
1) हवेली कहाँ थी?
जवाब
2) हवेली में क्या था ?
जवाब::
आ) गद्यखंड से विरूदधाथी शब्द हुँढकर लिखो |
1) उजाला :-
इ) गद्यखंड से शब्दयुग्मों की जोडियाँ हुँढकर लिखो|
2) दिन :- रात​

Answers

Answered by starbg65
0

Answer:

the answer is

vyfc5fcyfcyfvgvycrvt c t drcrdxrsc

Similar questions