‘अंधश्रद्धा' पर २५ से ३० शब्दो में वीचार लीखिए
Answers
Answer :
कोई कहता है कि भगवान पर श्रद्धा रखनी चाहिए अंधश्रद्धा नहीं ।अंधश्रद्धा वह चीज है जॉब अपने विश्वास को तोड़ती है वह चीज है जो लोगों के रिश्तो को भी तोड़ देती है ।
Explanation:
अंधश्रद्धा करने वाले लोग अपने पर भी विश्वास नहीं करते वह सीधा अंधश्रद्धा पर ही विश्वास करते हैं ।अंधश्रद्धा का मतलब अब समझ में आ जाए तो अंध यानी कि अंधा और श्रद्धा मतलब विश्वास मतलब कि हम कहे तो अंधश्रद्धा एक उदाहरण देखें तो मुझे नौकरी नहीं मिल रही तो मैं कोई भाग्य या को कोई अंगूठी को सोचता हूं पर असल में तो यह एक परिश्रम कीएक परीक्षा होती है जो भगवान जी लेते हैं पर हम यह समझते हैं कि यह कोई संजोग है कोई अनुभव नहीं है और हम आंत सदा कर बैठते हैं अंधश्रद्धा को कोई चीज का नाम नहीं है वह वह बस हो जाती है और हम कहते हैं हम अंधश्रद्धा पर विश्वास नहीं करते पर हम सच में तो हम श्रद्धा पर बहुत विश्वास कर रख लेते हैं और उसी चीजों पर चलते हैं रसोई में दो में कोई भी चीज जो करनी हो तो उसके लिए हमें कोईजिस पर अंधश्रद्धा करने की जरूरत नहीं है उसके लिए बस हमें अपने विश्वास को अटूट रखना चाहिए तो हमारी सारी मनोकामना सारी इच्छा हमेशा होती है ।
$$"सफलता जिंदगी की हस्तरेखा में नहीं होती खड़ी ; इमारत अपने नक्शे पर नहीं है"$$
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
#please branlist answer#
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖