Hindi, asked by neetuburman58gmai, 6 months ago

अंधा व्यक्ति का सहारा लेते हुए धीरे-धीरे सड़क पार कर रहा है वाक्य में क्रिया विशेषण विशेषण पद बंद है​

Answers

Answered by shishir303
4

अंधा व्यक्ति का सहारा लेते हुए धीरे-धीरे सड़क पार कर रहा है।

इस वाक्य में क्रिया विशेषण विशेषण पद है....

धीरे-धीरे

स्पष्टीकरण:

क्योंकि ‘धीरे-धीरे’ एक अव्यय पदबंध बनकर ‘सड़क पार कर रहा है’ क्रिया की विशेषता बता रहा है। इसलिये यहाँ पर ‘धीरे-धीरे’ क्रिया विशेषण पदबंध होगा।

क्रिया-विशेषण पदबंध वाक्य में प्रयुक्त किसी क्रिया की विशेषता बताता है।

पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...  

  • संज्ञा पदबंध  
  • सर्वनाम पदबंध  
  • विशेषण पदबंध  
  • क्रिया-विशेषण पदबंध  
  • क्रिया पदबंध

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

बंगले के पीछे लगा पेड़ गिर गया पड़बंध बताइए बंगले के पीछे , में कों सा पदबंध है।  

https://brainly.in/question/25446486  

..........................................................................................................................................

(i) उसकी कल्पना में वह एक अद्भुत साहसी युवक था - इस वाक्य में 'अद्भुत साहसी' किस पदबंध  

का उदाहरण है ?  

(क) संज्ञा  

(ख) सर्वनाम  

(ग) विशेषण  

(घ) क्रिया-विशेषण  

https://brainly.in/question/25048625

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by wwwhimanshu4769
1

Explanation:

इस padhband में क्रिया है - धीरे-धीरे सड़क पार कर रहा है

Similar questions