Hindi, asked by karankumar37521, 11 months ago

अंधे व्यक्ति की सहायता करते हुए हिंदी टीचर को पत्र।

Answers

Answered by jaydensquires23
0

Answer:

अंधे व्यक्ति की सहायता करते हुए हिंदी टीचर को पत्र।

Explanation:

Answered by shishir303
0

         अंधे व्यक्ति की सहायता करते हुये हिंदी टीचर को पत्र

आदरणीय सर,

           आपने सदैव हम लोगों को दूसरों का भलाई का कार्य करने की शिक्षा दी है। आपने बताया कि संकट में फंसे किसी भी व्यक्ति की सहायता करना मानव का परमो धर्म है और वह व्यक्ति असहाय हो तो उसकी सहायता करना तो और भी ज्यादा पुण्यदायी कार्य है। आज ऐसा ही कार्य करके मुझे बड़ा आत्म संतोष का अनुभव हुआ।

मैं जब अपने विद्यालय आ रहा था तो रास्ते में मैंने एक अंधे व्यक्ति को जो ठोकर खाकर गिर एक छोटे से गड्ढे में गिर पड़ा था। मैंने तुरंत उस व्यक्ति को गड्ढे से निकाला और उनके कपड़े झाड़ कर साफ किए। फिर मैंने उनसे पूछा कि उन्हें कहां जाना है? तो उन्होंने बताया कि वह अपने घर से बैंक जा रहे थे। लेकिन रास्ता भटक गए और इस गड्ढे में गिर पड़े। तब मैंने उनकी बैंक का पता पूछ कर उन्हें उनकी बैंक तक पहुंचाने में उनकी सहायता की। बैंक पहुंचकर मैंने उनके बैंक संबंधी कार्य करने में भी उनकी सहायता की और फिर उन्हें उनके घर तक छोड़ कर आया। उन्होंने मुझे मेरे सर पर हाथ फेर कर ढेरों आशीष देते हुए मेरी सराहना की।

मुझे उनका यह आशीष पाकर आत्म-संतुष्टि का अनुभव हुआ। सच में आपके द्वारा दी गई शिक्षा बेहद काम आई। किसी की सहायता करने से जो आत्म-संतोष प्राप्त होता है, उसका कोई मोल नहीं। मैंने आपको यह घटना इसलिए बताई ताकि आप हमें सदैव ऐसे ही कार्य करने की प्रेरणा देते रहें।

धन्यवाद,

आपक परम आज्ञाकारी शिष्य

नवीन रस्तोगी

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

दशहरा अवकाश में राजस्थान भ्रमण के लिए एक टूर का आयोजन करने हेतु विधालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र!

https://brainly.in/question/16543432

═══════════════════════════════════════════

दादा दादी का हमारे जीवन में क्या महत्व है ? इस विषय पर मित्र को समझाते हुए पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/16525881

Similar questions