Hindi, asked by gajrahemanshi, 3 months ago


'अंधश्रद्धा' पर 25 से 30 शब्दों में अपने विचार प्रकट कीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
36

¿ 'अंधश्रद्धा' पर 25 से 30 शब्दों में अपने विचार प्रकट कीजिए।​

✎... अंधश्रद्धा यानी अंधविश्वास समाज के विकास में एक अवरोधक का कार्य करता है> किसी भी समाज का विकास अंधविश्वास के आधार नही हो सकता बल्कि आगे बढ़ने के लिए विज्ञान और वैज्ञानिक सोच की आवश्यकता है। इसलिए जो भी पुरानी मान्यताएं और  धार्मिक विश्वास आदि हैं, उन्हें वैज्ञानिक तर्कों की कसौटी पर कसा जाये और तर्कहीन मान्यताओं और विश्वासों को छोड़कर आगे बढ़ा जाये, तभी किसी समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by ganesh2173
11

Explanation:

अंधश्रद्धा एक ऐसा दिमख है जो थोड़ा- थोड़ा कर पुरे समाज को खोखला कर रहा है .अंधश्रद्धा यानी कि अंधविश्वास जो समाज के विकास में एक अवरोध का कार्य कर रहा है. किसी भी समाज का विकास अंधश्रद्धा के आधार पर कभी भी नहीं हो सकता. अगर हमारे घर में कोई बिमार हो तो उसे हाॅस्पिटल लेकर जाना चाहिए ना की किसी ढोंगी बाबा के पास.हमे आगे

बढने के लिए विज्ञान और वैज्ञानिक सोच की आवश्यकता है.

तभी किसी समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है

I hope you are help this answer

Similar questions