English, asked by mj707672, 11 months ago

a truly beautiful minds story in hindi​

Answers

Answered by Anonymous
0

\huge{\fbox{\fbox{\bigstar{\mathfrak{\red{hello}}}}}}

एल्बर्ट आइंसटाईन संसार के महानतम वैज्ञानिकों में से एक था । एक अध्याय उसके जीवन तथा विज्ञान और राजनीति के क्षेत्र में उसके कार्यों पर प्रकाश डालता है । उसका जन्म 14 मार्च, 1879 को जर्मनी के उल्म नामक शहर में हुआ था । वह एक सामान्य-रंग सा दिखाई पड़ने वाला बालक था । लेकिन बचपन में उसमें कुछ कमियाँ थी । उसने काफी देरी से बोलना शुरू किया और जब उसने बोलना शुरु किया तो वह प्रत्येक शब्द को दो बार बोलता था । उसके खिलाडी साथी उसका मजाक उडाते थे । यहाँ तक कि उसके माता-पिता भी उसके बारे में अधिक परवाह नहीं करते थे । लेकिन बचपन से हो उसको विज्ञान में बहुत अधिक रूचि थी । पढाई में वह बहुत अच्छा था । यह हमेशा अच्छे अंक प्राप्त करता था, लेकिन उसे स्कूल का कठोर अनुशासन पसंद नहीं था । इसलिए उसने हमेशा के लिए ही स्कूल छोड़ दिया । वह स्विट्जरर्लैंड में पढाई करने पर सहमत हो गया । जहाँ पर स्वतंत्रतापूर्ण वातावरण था । वहाँ उसका अपनी एक सहपाठी मिलेवा मेरिक के साथ लगाव हो गया । बाद में उसने उसके साथ शादी कर ली । उसने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों पर कार्य किया । 1921 में उसे भौतकी के क्षेत्र में कार्यं करने के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ । उसे सारे विश्व से सम्मान और निमंत्रणपत्र प्राप्त हुए । जव अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए तो वह बहुत अधिक विचलित हो गया । उसने विश्व सरकार के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा । 1955 में अपनी मृत्यु के समय तक वह विश्व में शांति और लोकतंत्र की स्थापना के लिए कार्य करता रहा । उसे दुनिया में आज भी ‘विश्व नागरिक’ के रूप में जाना जाता है ।

Answered by deepika0654
0

Answer:

एल्बर्ट आइंसटाईन संसार के महानतम वैज्ञानिकों में से एक था । एक अध्याय उसके जीवन तथा विज्ञान और राजनीति के क्षेत्र में उसके कार्यों पर प्रकाश डालता है । उसका जन्म 14 मार्च, 1879 को जर्मनी के उल्म नामक शहर में हुआ था । वह एक सामान्य-रंग सा दिखाई पड़ने वाला बालक था । लेकिन बचपन में उसमें कुछ कमियाँ थी । उसने काफी देरी से बोलना शुरू किया और जब उसने बोलना शुरु किया तो वह प्रत्येक शब्द को दो बार बोलता था । उसके खिलाडी साथी उसका मजाक उडाते थे । यहाँ तक कि उसके माता-पिता भी उसके बारे में अधिक परवाह नहीं करते थे । लेकिन बचपन से हो उसको विज्ञान में बहुत अधिक रूचि थी । पढाई में वह बहुत अच्छा था । यह हमेशा अच्छे अंक प्राप्त करता था, लेकिन उसे स्कूल का कठोर अनुशासन पसंद नहीं था । इसलिए उसने हमेशा के लिए ही स्कूल छोड़ दिया । वह स्विट्जरर्लैंड में पढाई करने पर सहमत हो गया । जहाँ पर स्वतंत्रतापूर्ण वातावरण था । वहाँ उसका अपनी एक सहपाठी मिलेवा मेरिक के साथ लगाव हो गया । बाद में उसने उसके साथ शादी कर ली । उसने विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों पर कार्य किया । 1921 में उसे भौतकी के क्षेत्र में कार्यं करने के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ । उसे सारे विश्व से सम्मान और निमंत्रणपत्र प्राप्त हुए । जव अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए तो वह बहुत अधिक विचलित हो गया । उसने विश्व सरकार के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा । 1955 में अपनी मृत्यु के समय तक वह विश्व में शांति और लोकतंत्र की स्थापना के लिए कार्य करता रहा । उसे दुनिया में आज भी ‘विश्व नागरिक’ के रूप में जाना जाता है ।

Explanation:

OK na bro plz plz mark me the brainliest and plz follow me plz

Similar questions