Hindi, asked by lalitadavijsr123, 1 month ago

A typical market scene of Goa in hindi at least 10 to 13 lines or morr than

Answers

Answered by yashikachaurasia64
0

Answer:

Market Of Goa In Hindi : गोवा में समुद्र तटो के किनारे पर स्थित मार्केट और शोपिंग मॉल की चर्चा दुनिया भर में होती हैं। गोवा में खरीदारी करने वाले पर्यटकों के लिए एक शानदार माहौल हैं। यहां के आकर्षित बाजारों में आपको सबसे अच्छी खरीदारी के लिए बीच के किनारे पर स्थित स्टॉल मिलेंगे। अगर आपको सही मोल-भाव करना आता है तो गोवा की बीच के पास की सड़कों पर लगने वाले बाजार आपको जरूर पसंद आएंगे। गोवा के मार्केट में हिप्पी कपड़ें, जंक ज्वेलरी, ड्रिंक्स से लेकर प्रसिद्ध वाइन, बांस से लेकर टेराकोटा, पीतल के बर्तन के अलावा भी दुनिया भर की खरीदारी आप गोवा के मार्केट में कर सकते हैं। यहां के कुछ प्रसिद्ध बाजार जैसे – अंजुना पिस्सू मार्केट, कैलंगुट मार्केट, मापुसा के स्क्वायर मार्केट के अलावा भी बेहतरीन मार्केट गोवा में स्थित हैं, जिनकी चर्चा हम नीचे विस्तार से करेंगे। गोवा का डोना पाउला बाजार उन लोगो के मध्य बहुत ही अधिक लौकप्रिय हैं, जो जंक ज्वैलरी की खरीदारी करने के शौकीन हैं। तो आइए आज हम आपको अपने इस अर्टिकल के माध्यम से गोवा के बाजारों की सैर कराते हैं,

IF YOU LIKE SO MARK IT A BRILLIANT ANSWER

Similar questions