(अ) वंचित बालकों की समस्या है (i) असुरक्षा की भावना (iii) निम्न आकांक्षा स्तर (ii) आत्मप्रेम से पीड़ित (iv) उपर्युक्त सभी
please send answer
Answers
Answered by
0
सही जवाब होगा :
(iv) उपर्युक्त सभी
व्याख्या :
वंचित बालकों की यही समस्या है कि वह असुरक्षा की भावना से पीड़ित रहते हैं, उनके अंदर निम्न आकांक्षा स्तर विकसित हो जाता है और वह आत्मप्रेम से पीड़ित हो जाते हैं।किसी की किसी भी तरह की सुख सुविधा मा- बाप के प्रेम आदि से वंचित बालकके मन में एक तरह की आशंका व असुरक्षा की भावना विकसित हो जाती है। यह असुरक्षा की भावना उसके अंदर की सारी आकांक्षाओ को विकसित नहीं होने देती और उसके अंदर इच्छायें कामनायें निम्न स्तर पर ही रह जाती है। वह आत्मप्रेम अर्थात स्वयं में ही सिमट कर रह जाता है। वह बाहरी समाज में घुल मिल नहीं पाता।
Similar questions