Math, asked by maahira17, 11 months ago

(a) वे पद पहचानिए जिनमें x है और फिर इनमें x का गुणांक लिखिए। \text{(i) } y^{2} x+y \text{ (ii) }13y^{2} -8yx \text{ (iii) } x + y + 2 \text{ (iv) } 5 + z+zx \text{ (v) } 1+x+xy \text{ (vi) } 12x y^{2} + 25 \text{ (vii) } 7x +x y^{2}

(b) वे पद पहचानिए जिनमें  y^{2} है और फिर इनमें y^{2} का गुणांक लिखिए। \text{(i) } 8 - x y^{2} \text{ (ii) }5 y^{2} + 7x \text{ (iii) } 2 x^{2} y - 15 x y^{2}+7 y^{2}

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Step-by-step explanation:

(a)  

(i) y² x + y  

जिन पदों में x  है : y² x  

x का गुणांक :

(ii) 13y² – 8yx  

जिन पदों में x  है : – 8yx  

x का गुणांक : - 8y

 

(iii) x + y + 2  

जिन पदों में x  है : x  

x का गुणांक : 1

 

(iv) 5 + z + zx  

जिन पदों में x  है : zx

x का गुणांक : z

 

(v) 1 + x + xy

जिन पदों में x  है : x ,xy  

x का गुणांक :  1y

 

(vi) 12xy² + 25

जिन पदों में x  है : 12xy²

x का गुणांक : 12y²

 

(vii) 7 + xy²

जिन पदों में x  है : xy²

x का गुणांक :

 

(b) (i) 8 – xy²  

जिन पदों में y²  है : – xy²

y² का गुणांक : - x

 

(ii) 5y² + 7x  

जिन पदों में y²  है : 5y²

y² का गुणांक : 5

 

(iii) 2x² y – 15xy² + 7y²

जिन पदों में y²  है : 7y²

y² का गुणांक : 7

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  ( बीजीय व्यंजक ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13518709#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

निम्नलिखित व्यंजकों में पदों के संख्यात्मक गुणांकों, जो अचर न हों, की पहचान कीजिए। \text{(i) } 5 - 3t^{2} \text{ (ii) }1 + t +t^{2} +t^{3} \text{ (iii) } x + 2xy + 3y\text{ (iv) } 100m + 1000n \text{ (v) } - p^{2} q^{2} + 7pq \text{ (vi) } 1.2 a + 0.8 b\text{ (vii) } 3.14 r^{2} \text{ (viii) } 2 (l + b) \text{ (ix) } 0.1 y + 0.01 y^{2}

https://brainly.in/question/13521280#

 

(i) निम्नलिखित व्यंजकों में पदों और उनके गुणनखंडों को छाँटए । पदों और उनके गुणनखंडों को पेड़ आरेखों द्वारा भी दर्शाइए। \text{(a) } x -3 \text{ (b) } 1 + x + x^{2} \text{ (c) } y - y^{3} \text{ (d) } 5xy^{2} + 7x^{2} y \text{ (e) } - ab + 2b^{2} - 3a^{2}

(ii) नीचे दिए व्यंजकों में, पदों और उनके गुणनखंडों को छाँटिए । \text{(a)} - 4x + 5 \text{ (b) } - 4x + 5y \text{ (c) } 5y + 3y^{2} \text{ (d) } xy + 2x^{2} y^{2} \text{ (e) } pq+q \text{ (f) } 1.2 ab - 2.4 b + 3.6 a \text{ (g) } \frac{3}{4}x +\frac{1}{4} \text{ (h) } 0.1p^{2} +0.2q^{2}

https://brainly.in/question/13521157#

Similar questions