Hindi, asked by danishauh1745, 1 year ago

A very funny and comedy story in hindi

Answers

Answered by mahfoozfarhan4
2

फोटो- यूट्यूब एक दिन एक शख्स एक पेड़ पर चढ़ गया। थोड़ी देर बाद उसे लगा कि यहां से नीचे उतरना उतना आसान नहीं है। उसने नीचे उतरने की काफी कोशिश की, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाया। अब उसके पास बस एक ही रास्ता था कि वह पेड़ से कूद जाए लेकिन पेड़ इतना ज्यादा ऊंचा था कि उसे लगा कि अगर कूदने की कोशिश की तो चोट लग सकती है। कोई चारा न देख उसने आसपास से गुजर रहे लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी को कोई तरीका नहीं सूझा।

वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी भीड़ में से मुल्ला नसीरुद्दीन निकलकर बाहर आए और बोले - घबराओ मत। मैं कुछ करता हूं। मुल्ला ने एक रस्सी उस आदमी की तरफ फेंकी और बोले कि इस रस्सी को अपनी कमर में कसकर बांध लो। नीचे खड़े लोग बोले कि भला यह कौन सा तरीका हुआ। कुछ ही देर में उस आदमी ने रस्सी को अपनी कमर में बांध लिया। मुल्ला ने रस्सी का दूसरा छोर पकड़कर खींचा। ऐसा करते ही वह आदमी पेड़ से धड़ाम से नीचे आ गिरा। गिरने से उसे बहुत चोट आईं। लोग मुल्ला पर भड़क गए और बोले : बेवकूफ आदमी, यह क्या किया तूने?

मुल्ला ने भोलेपन से कहा : मैंने पहले भी एक आदमी की इसी तरीके से जान बचाई है। मैंने इस तरीके को पहले भी आजमाया है, लेकिन मुझे यह याद नहीं आ रहा कि उसे मैंने कुएं में से बचाया था या पेड़ पर से?

Answered by Anonymous
5
एक Indian. लड़का American गया लड़के को जॉब नही मिली तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये ईलाज नही हुआ तो एक हजाररूपये वापिस.... एक American ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है वो क्लिनिक पर गया और बोला मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता । Indian. लड़का ; बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ नर्स ने पिला दीAmerican: ये तो पेट्रोल है । Indian. लड़का : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया लाओ तीन सौ रूपये American को गुस्सा आ गया कुछ दिनबाद फिर वापिस गया पुराने पैसे वसूलने American :साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है । Indian लड़का : : बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो और ३ बूँद पिलाओ American : लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है Indian लड़का: ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई लाओ तीन सौ रुपए। इस बार American गुस्से में गया कुछ दिन बाद फिर गया और बोला -मेरी नजर कम हो गई है Indian लड़का : इसकी दवाई मेरे पास नहीं है। लो एक हजार रुपये। American -यह तो पांच सौ का नोट है। Indian लड़का : आ गई नजर। ला तीन सौ रुपये। East Or West India Is The Best.
Similar questions