A very very Happy republic day to all of you Wishing you all with grate joy
And today I have a poem for the Indian army fighting on the border to save us
Here I go:-
भारतीय सैनिकों का दर्द हम कम से कम अपने दिल में उतार कर देश की सेना को सम्मान के नजरिए से देखें तो यह भी एक बड़ी देशभक्ति होगी। सीमा पर तैनात एक जवान का दर्द इस कविता में शामिल किया गया है।
युद्ध में जख्मी सैनिक साथी से कहता है:
‘साथी घर जाकर मत कहना, संकेतो में बतला देना;
यदि हाल मेरी माता पूछे तो, जलता दीप बुझा देना!
इतने पर भी न समझे तो दो आंसू तुम छलका देना!!
यदि हाल मेरी बहना पूछे तो, सूनी कलाई दिखला देना!
इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ दिखा देना !!
यदि हाल मेरा बेटा पूछे तो, सर उसका सहला देना!
इतने पर भी न समझे तो, सीने से उसको लगा लेना!!
यदि हाल मेरा भाई पूछे तो, खाली राह दिखा देना!
इतने पर भी न समझे तो, सैनिक धर्म बता देना!!
Please moderators dont delete this because it is a point of celebration on the birth of our indian constitution!!
And to Everyone Please pray for our indian armies who have given their life to save us
I also have some pictures on the celebration in our school so dont delete anyone
Attachments:
Answers
Answered by
0
the poem is very nice
Happy republic day
Answered by
0
sorry for wishing late
Happy Republic Day
Similar questions