English, asked by aritraadhikari712, 1 month ago

A Write stories based on the given outlines.
1. Two
year old Surya - loves to eat chips - asks mother to buy him a packet one morning - mother does
not buy as she is busy - father and mother sit down to lunch in the afternoon - realise Surya missing -
ask in friends' homes - about to search lanes and by lanes - sees a beaming Surya on the road with the
packet of chips - with a tall boy - Surya went alone to the nearby shop - shopkeeper knew parents -
sends Surya home with his son - relieved parents thank the shopkeeper​

Answers

Answered by reshmachavan286
0

Explanation:

तुम्हारे केस गोयल से काले हैं,

हमें आकर्षित करने वाले हैं।

तुम्हारे नैन सागर से गहरे हैं,

मेरे हृदय पर इनके पहरे हैं।

तुम्हारी मुस्कान तो इतनी चंचल है,

जैसे रेत में पड़ा कहीं जल है।

तुम्हारे मुख पर एक ऐसी आभा है,

जिससे हो सकता जगत में उजाला हो।

विरले ही जगत में मुख ऐसे,

समक्ष जिनके चंद्र ने शस्त्र को डाला हों।

तुम्हारी सुंदरता का क्या बखान करूं,

मन करे कि विस्तृत व्याख्यान करूं।

हा तुम हो अति सुंदर नारी,

तुम्हारी सुंदरता रत्नों से प्यारी।

तुम रात पूर्णिमा की हो प्रिये,

जो प्रेमी के मन को लुभाता है।

एक बार तुम्हारा दर्शन हो जिसे,

आमरण सुंदरता का बखान करें।

मन हो कि बड़ा करे कुछ वह,

इस पर विस्तृत व्याख्यान करें।

हां तुम्हारी सुंदरता अति सुंदर है,

मानो यौवन का समंदर है।

Attachments:
Similar questions