History, asked by kamalsinghbisht405, 10 months ago


4. बदलू के मन में ऐसी कौन सी व्यथा थी जो लेखक से छिपी न रह सकी।
मशीनी युग से बदलू के जीवन में क्या बदलाव आया?​

Answers

Answered by yashvi27072007
1

Answer:

badlu ke man mein Aisi kaun si vyavastha thi Jo lekhak se nahin Chhute Saki machine Yog Mein badlo Jivan mein kya badlav

Explanation:

machini Jivan mein badlu kya Jo kam Chale Seva Chudiyan banata lakh ki to use use Chudiyan ki matlab kamai kam ho gai log aajkal Kanch Ki Chudiyan pehni Lage acchi acchi na ki vah lakh Ki Chudiyan Kanch Ki Chudiyan Khanke Hath Mein chot lag jaati to isliye Ko Man Mein Dukh hua

Answered by Anonymous
2

Answer:

बदलू लाख की चूड़ियाँ बेचा करता था परन्तु जैसे-जैसे काँच की चूडियों का प्रचलन बढ़ता गया उसका व्यवसाय ठप पड़ने लगा। अपने व्यवसाय की यह दुर्दशा बदलू को मन ही मन कचौटती थी। बदलू के मन में इस बात कि व्यथा थी कि मशीनी युग के प्रभावस्वरुप उस जैसे अनेक कारीगरों को बेरोजगारी और उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। अब लोग कारीगरी की कद्र न करके दिखावटी चमक पर अधिक ध्यान देते हैं। यह व्यथा लेखक से छिपी न रह सकी। इस पांति में लेखक ने कारीगरों की व्यथा की ओर संकेत किया है कि मशीनों के आगमन के साथ कारीगरों के हाथ से काम-धंधा छिन गया। मानो उनके हाथ ही कट गए हों। उन कारीगरों का रोजगार इन पैतृक काम धन्धों से ही चलता था। उसके अलावा उन्होंने कभी कुछ नहीं सीखा था। वे पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी इस कला को बढ़ाते चले आ रहे हैं और साथ में रोज़ी रोटी भी चला रहें हैं। परन्तु मशीनी युग ने जहाँ उनकी रोज़ी रोटी पर वार किया है। मशीनों ने लोगों को बेरोजगार बना दिया।

Similar questions