आ)आँख खुलने पर लेखक ने यह देखा : lesson name (vah re humdard ) class 10th
Answers
Answer:
१)वह एक बिस्तर पे थे ।
२) इर्द गिर्द कुछ परिचित अपरिचित चहेरे खड़े थे ।
३) सबके चहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।
४) उनकी एक टांग रेत के थैली के सहारे लटक रही थी।
आंख खुलने पर लेखक ने यह देखा कि -
वह बिस्तर पर लेटे हुए है।
उनके आस पास कुछ चिर - परिचित चेहरे खड़े थे।
लेखक की आंख खुलते ही उन लोगो के चेहरे पर उत्सुकता की लहर दौड़ गई।
लेखक की एक टांग एक रेत की थैली के सहारे एक स्टैंड पर लटकी हुई थी।
- वाह रे हमदर्द निबंध में लेखक ने अस्पताल में मरीज से मिलने वाले लोगो पर व्यंग्य कसा है।
वे बताते है कि किस प्रकार लोग मरीज को परेशान करते है, एक तो पहले से ही मरीज अपने दुख दर्द से पीड़ित रहता है ,ऐसे में लोग तरह तरह के सुझाव देकर चले जाते है।
- लेखक का कहना है कि लोगों को मरीज से मिलने में कोई हमदर्दी नहीं होती, वे औपचारिकता निभाने आते है, कुछ समय बिताने आते है।
- अस्पताल में बच्चों को लाना मना होता है परन्तु फिर भी लोग चार चार बच्चे ले आते है। अस्पताल में मरीज का मनोबल बढ़ाना चाहिए न कि मरीज को डराना चाहिए।