Hindi, asked by vof76, 5 months ago

आ.अपठित गद्यांश नीचे दिये गये अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए |
वर्तमान युग विज्ञान के नाम से जाना जाता है , आज इसकी विजय पताका धरती से लेकर आकाश तक लहरा रही है, सर्वत्र विज्ञान की महिमा का प्रचार - प्रसार है , मनुष्य ने विज्ञान के द्वारा प्रकृति को जीत लिया है, आज मानव ने विज्ञान के द्वारा विद्युत बाष्प, गैस और कंप्यूटर की खोज करके संपूर्ण विश्व मे अपनी विजय दुंदुंभी बजाकर एक क्रांतिकारी परिवर्तन ला दिया है |

1. वर्तमान युग किस नाम से जाना जाता है ? [ ] *
A) विज्ञान
B) अज्ञान
C) गणित
D) परिज्ञन

2. सर्वत्र किसकी महिमा का प्रचार - प्रसार है ? [ ] *
A) धरती
B) विज्ञान
C) कंप्यूटर
D) दूरदर्शन

3. विज्ञान के द्वारा मनुष्य ने किसे जीत लिया है ? [ ] *
A) समय
B) धूप
C) प्रकृति
D) स्वस्थ​

Answers

Answered by anandsingh73
2

Answer:

1.A

2.B

3.C

Explanation:

Please follow me

Similar questions