Hindi, asked by solankiranveer25, 3 months ago

आ) अव्यय का भेद पहचानो

१. राम और श्याम स्कूल गये ।
२. अरे ! तुम आ गए ।
३. मेरे घर के सामने सडक नही है ।​

Answers

Answered by pallavijumde952
0

Answer:

1. samuchay bodhak avayay

2.vismaysuchak avayay

3. kriyavisesan

Answered by SAMYAKMAHINDRAKAR
0

Answer:

अव्यय क्या होता है ?

अव्यय का शाब्दिक अर्थ होता है – जिन शब्दों के रूप में लिंग , वचन , पुरुष , कारक , काल आदि की वजह से कोई परिवर्तन नहीं होता उसे अव्यय शब्द कहते हैं। अव्यय शब्द हर स्थिति में अपने मूल रूप में रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहा जाता है।

जैसे :- जब , तब , अभी ,अगर , वह, वहाँ , यहाँ , इधर , उधर , किन्तु , परन्तु , बल्कि , इसलिए , अतएव , अवश्य , तेज , कल , धीरे , लेकिन , चूँकि , क्योंकि आदि।

अव्यय के भेद :-

1. क्रिया-विशेषण अव्यय(Kriya Visheshan)

2. संबंधबोधक अव्यय

3. समुच्चयबोधक अव्यय

4. विस्मयादिबोधक अव्यय

5. निपात अव्यय

1. क्रिया-विशेषण अव्यय (Kriya Visheshan)

जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का पता चलता है उसे क्रिया -विशेषण कहते हैं। जहाँ पर यहाँ , तेज , अब , रात , धीरे-धीरे , प्रतिदिन , सुंदर , वहाँ , तक , जल्दी , अभी , बहुत आते हैं वहाँ पर क्रियाविशेषण अव्यय होता है।

Similar questions