Hindi, asked by meena7366, 2 months ago

aa beta,tujhe kaleje se laga loon kisne kisse kaha...Chapter 5 'Nindha Ras'

Answers

Answered by shwetasaini358
6

Answer:

स्पष्टीकरण : लेखक सुबह की चाय पीकर अखबार देख रहे थे कि उनके एक मित्र तूफान की तरह कमरे में घुसकर उन्हें अपनी भुजाओं में जकड़ा तो उन्हें तो धृतराष्ट्र की भुजाओं में जकड़े भीम के पुतले की याद आ गयी। तब अंधे धृतराष्ट्र ने टटोलते हुए पूछा था “कहाँ है भीम? आ बेटा, तुझे कलेजे से लगा लूँ।”

Answered by bhatiamona
1

आ बेटा तुझे एक कलेजे से लगा लूं। किसने किससे कहा था? (पाठ 5, निंदा रस)

आ बेटा तुझे कलेजे से लगा लूं, ये कथन 'निंदा रस' पाठ में लेखक के वर्णनानुसार अंधे धृतराष्ट्र ने भीम के पुतले को भीम समझकर गले लगाते हुए कहा था।

व्याख्या :

'निंदा रस' पाठ लेखक हरिशंकर परसाई द्वारा लिखा गया एक व्यंग्य चित्र है। एक दिन लेखक सुबह के समय चाय पीते हुए अखबार पढ़ रहे थे कि लेखक का एक मित्र तूफान की तरह कमरे में घुसा और लेखक को अपनी भुजाओं में जकड़ लिया।

तब लेखक को धृतराष्ट्र की भुजाओं में जकड़े भीम के पुतले की याद आ गई। उस समय अंधे धृतराष्ट्र ने रोते हुए भीम से कहा था, कि कहाँ है भीम? आ बेटा तुझे कलेजे से लगा लूं।

#SPJ3

Similar questions