आ) भाषण कौशल्य
1. भाषण के नियोजित विषय
1. मैं उदघोषक होता तो
2. जीवन बहुत ही सरल है
3. आज के युग में मानव और मानवता क
4. कोरोना से होने वाली हानि
Answers
भाषण कौशल
कोरोना से होने वाली हानि
कोरोना काल हमारे लिए बहुत घातक रहा है। ऐसी संक्रामक बीमारी पहले कभी नहीं सुनी थी।
कितनी अजीब बात है कोई किसी को छू नहीं सकता, किसी को गले नहीं मिल सकता। लोग एक दूसरे को हिदायते देते है " दूर रहकर बात करो ", " प्लीज कीप सोशल डिसटेंसिंग "।
कोरोना से ऐसी हानिया हुई है जिनकी भरपाई कभी नहीं हो जाएगी।
बच्चे अकेले कमरे में बैठकर पूरा दिन फोन पर गेम खेल रहे है ।
बाहर जाना मना है। स्कूल कॉलेज बंद है। छोटे छोटे बच्चे जिन्हे कभी शिक्षक व अभिभावक मोबाइल फोन लेने व प्रयोग करने के लिए मना करते थे, आज स्वयं उन्हें लेकर दे रहे है ऑनलाइन क्लास अटेंड करने के लिए।
शहर सूने, बाज़ार सूने , ऐसा मातम छाया रहता जैसे पता नहीं क्या हो गया हो। लॉक डाउन क्या होता है कभी सुना नहीं था, न ही कुछ पता था।
लोगो के व्यापार ठप्प हो गए। दुकानें बंद हो गई। दुकान बंद रहेगी तो पैसे कहां से आएंगे, लोग खाएंगे क्या?
लोगो की नौकरियां छूट गई।
पहले दिनों में लोग जहां थे वहीं अटक गए, परिवहन बंद हो गए, लोग अपने घर परिवार से दूर मंदिरों, गुरुद्वारों में रहने के लिए मजबूर हो गए।
भविष्य में जब भी कोरोना काल याद किया जाएगा, रोंगटे खड़े हो जाएंगे। कोई याद भी नहीं करना चाहता ऐसे दिनों को।
Explanation:
main dekh hota to answer