Hindi, asked by jyotimane5570, 3 months ago

आ) होली के पर्व पर अपने मित्र को ३०-४० शब्दों में शुभ संदेश लिखिए​

Answers

Answered by bhoiteankita044
2

Answer:

होली के दिन की ये मुलाकात याद रहेगी

रंगों की ये बरसात याद रहेगी

आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा

ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक

रीत का रंग पीला, नेह का रंग नीला

हर्ष का हरा, लावण्य की लाली,

प्रेम के जल में हमने मिला ली,

उस रंग से मैं खुद को रंग दूं

इसको रंग दूं उसको रंग दूं

आपको होली की मंगलकामनाएं

होली का त्यौहार हमारे जीवन में प्रेरणा और ख़ुशी लेकर आता हैं। होली के रंग की तरह जीवन के भी बहुत सारे रंग होते हैं, जिनमे बहुत सारे उतार-चढ़ाव वाले भी होते हैं। तो हमे भी उनके साथ खेल कर पार करना चाहिए, ना कि निराश हो जाना चाहिए।

आप भी अच्छे से खेलकर अपने जीवन को रंगो से भरकर खूबसूरत कर दे

Similar questions