आ) कोई एक विषय पर निबंध लिखो।
1. अगर बचपन लौट आए।
Answers
हमारी कल्पना भी कितनी अजीब है, की हमारा बचपन लौट आये। ये तो नहीं हो सकता की बचपन लौट आये लेकिन हम बचपन की यादों में वापिस जा सकते है। एक बार जो समय बीत जाता है, वह वापिस तो नहीं आ सकता है। लेकिन हमारे जीवन में यादें, एक ऐसा शब्द है जिसे हम किसी भी समय पर वापिस ला सकते है। फ़िर भी यदि ऐसा कुछ चमत्कार हो जाए और हम फ़िरसे अपने बचपन में चले जाए तो सचमुच बड़ा मजा आ जाए। बचपन में पढ़ाई का टेंशन ही नहीं होता, यही सबसे बड़ी खुशी है।
Explanation:
हमारी कल्पना भी कितनी अजीब है, की हमारा बचपन लौट आये। ये तो नहीं हो सकता की बचपन लौट आये लेकिन हम बचपन की यादों में वापिस जा सकते है। एक बार जो समय बीत जाता है, वह वापिस तो नहीं आ सकता है। लेकिन हमारे जीवन में यादें, एक ऐसा शब्द है जिसे हम किसी भी समय पर वापिस ला सकते है। फ़िर भी यदि ऐसा कुछ चमत्कार हो जाए और हम फ़िरसे अपने बचपन में चले जाए तो सचमुच बड़ा मजा आ जाए। बचपन में पढ़ाई का टेंशन ही नहीं होता, यही सबसे बड़ी खुशी है।
Childhood
बचपन में पढ़ाई का टेंशन कम हो जाए :
अभी तो में कॉलेज में हु और में 19 साल का हो चुका हु। आज हमारे सिर पर पढाई का जो बोझ है वो कितना सहन करना पड़ता है। लेकिन अगर बचपन लौट आये तो पढाई का बोझ कम हो जाए। न गणित, विज्ञान, समाजशास्त्र जैसे विषयों को पढ़ना पड़े। उनके लंबे लंबे और बड़े प्रश्नो को हल करना पड़े। उनसे पूरा छुटकारा मिल जाए। न सुबह जल्दी उठके स्नान करने का, न स्कूल जाने के लिए जल्दी तैयार होने का। मै बचपन में वैसे मेरे गाँव की स्कूल में पढ़ता था। वहाँ सुबह दस बजे स्कूल जाने का समय था। हम छोटे छोटे बच्चे सब साथ में स्कूल जाते और मासुमियत भरी बाते करते। स्कूल जाते समय अगर रास्ते में कोई ट्रक या वेन दिखाई देती तो हम छुप जाते क्युंकि गाड़ी को देख के लगता की पक्का ये चोर की गाड़ी है और हमें उठा ले जाएँगे। ये डर बचपन का बड़ा ही याद आता है। फ़िर स्कूल के वह खेल, स्कूल के वह त्योहारों को मनाना, स्कूल में दोपहर का भोजन बड़ा मजा आता था। स्कूल की परीक्षा का कोई टेंशन नहीं था क्योंकि हमारे शिक्षक ही पेपर लिखवाते थे। बचपन का सबसे हसीन पल है तो वह हमारा प्राथमिक स्कूल का जीवन।