Hindi, asked by hiteshdurge3000, 3 months ago

(आ) किसी एक का उत्तर 80से 100 शब्दों में लिखिए : (2 में से 1)
1) कृष्ण की प्रिय आम की डाली काटने के कारण लिखिए।
2) राधा के अनुसार युद्ध का अर्थ बताइए।​

Answers

Answered by shishir303
44

1) कृष्ण की प्रिय आम की डाली काटने के कारण लिखिए।

➲ किसी की प्रिय आम की डाली काटने का कारण यह है कि आम की डाली श्रीकृष्ण के सेनापतियों के वायु के समान तेज गति से दौड़ने वाले रथों की ऊँची-ऊँची ध्वजाओं में व्यवधान अटकती हैं, रथ की गति में व्यवधान उत्पन्न करती हैं। इसी कारण कृष्ण की प्रिय आम की डालियां सदा के लिए काट दी जाएंगी।

2) राधा के अनुसार युद्ध का अर्थ बताइए।​

➲ राधा के अनुसार युद्ध का अर्थ है, चारों तरफ टूटे हुए जर्जर और फटी हुई पताकायें। एक तरफ हारी हुई सेना तो दूसरी तरफ जीती हुई सेना। आकाश में गूँजते हुए युद्धघोष। चारों तरफ की चीखते-चिल्लाते लोगों का क्रंदन स्वर। युद्ध स्थल से भागे हुए सैनिकों के मुँह से सुनी अकल्पनीय और अमानविक लगने वाली घटनाएं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions