Economy, asked by kamleshk5698, 1 month ago

आंकड़े जो पहली बार एकत्रित किए गए होते हैं क्या कहलाते हैं​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ आंकड़े जो पहली बार एकत्रित किए गए होते हैं क्या कहलाते हैं​ ?

➲ प्राथमिक आंकड़े

⏩ प्राथमिक स्रोत आंकड़ें वे आंकड़ें होते हैं, जो पहली बार एकत्रित किये जाते हैं। यानि जब कोई अनुसंधानकर्ता अपने कार्य के लिए पहली आंकड़ों का संकलन करता है। वे प्राथमिक स्रोत द्वारा ग्रहण किये गये अनुसंधान कहलाते हैं। ये आंकड़े मौलिक होते हैं। इन आंकड़ों के संकलन से जब कोई अन्य संस्था या अनुसंधानकर्ता आंकड़े लेती है तो वह द्वितीयक आंकड़े कहलाते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions