Physics, asked by nikheellimboo123, 2 months ago

'आँख' एवं 'हाथ' इन दो शब्दों से प्रारंभ होने वाले कोई दस मुहावरे लिखकर उनसे वाक्य बनाइए।

Answers

Answered by kinjal94
1

Answer:

कान पकड़ना का अर्थ है – बुरे काम को न करने की प्रतिज्ञा करना।

कान भरना मुहावरे का अर्थ – किसी के मन में किसी के लिए गलत बात बैठा देना या चुगली करना।

कान पकना (व्यर्थ बकवास सुनते रहने से चिढ); वाक्य– किसी व्रत पर जब चारों ओर लाउडस्पीकरों पर बेसुरा अष्टयाम कीर्तन होता है, तो शहर-बस्ती के हम-आप भलेमानसों की क्या बात; सात लोक पार बैठे परमात्मा के भी कान पक जाते हैं।

कान काटना— बहुत चतुराई दिखाना/ दिखाने वाला ।

• कान का कच्चा होना—दूसरों की झूठी बातों में चल्दी से आ जाना ।

• कान पर जूँ तक न रेंगना—किसी भी बात का कोई प्रभाव न पड़ना ।

• कान में तेल डालकर बैठना— किसी भी बात पर ध्यान ही न देना ।

• कानों कान पता न चलना— बात का बहुत ही गुप्त रखा जाना ।

• कान भरना- चुगली करना ।

• कान खड़े होना— सतर्क हो जाना ।

• कान पकड़ना — भूल स्वीकार करना ।

• चौकन्ना होना — सतर्क रहना ।

आँख दिखाना – गुस्से से देखना राहुल से मैंने सच बात कह दी, तो वह मुझे आँखें दिखाने लगा।

कान पर जूँ न रेंगना – कुछ असर न होना ..

आंखो का काटा होना – दुशमन होना । वाक्य‌‌‌ – आप उसकी आंखो का कांटा क्यो हो रहे है, इसका नतिजा अच्छा न होगा ।

आंख चडाना – गुस्सा करना । वाक्य – बच्चो को स्नेह करो , आंख न चडाओ ।

आंख फटना- आश्चर्यचकित होना । वाक्य‌‌‌ – आज की घटना देख कर तो मेरी आंख फट गई ।

आंखो का अन्धा – बेवकुफ । वाक्य‌‌‌ – मुझे आप आंखो का अन्धा ना समझिये, आपकी यहा कुछ भी नही चलेगी ।

आंख चरने जाना – सामने कि चीज दिखाई न देना । वाक्य – क्या तुमारी आंख चरने ‌‌‌गई ‌‌‌है । ‌‌‌तुम्हे दिखाई नही दी किताब

it was difficult to give u're answer sorry i have not written some vakya but plz like i have done very hard work for this

Similar questions