आँखें फैलना मुहावरे का वाक्य प्रयोग(class 5 question)
Answers
Answered by
2
Answer:
आँखें खुलना (होश आना) – जब पांडव जुए में अपना सब कुछ हार गए तो उनकी आँखें खुलीं। आँखों का तारा (अतिप्रिय) – हर बेटा अपनी माँ की आँखों का तारा होता है। आँखों में धूल झोंकना (धोखा देना) – ठग यात्री की आँखों में धूल झोंककर उसका सामान लेकर भाग गया।
Explanation:
Please Mark as brainliest
Answered by
3
आँखें फैलना मुहावरे का वाक्य प्रयोग निम्न प्रकार से किया गया है।
आँखें फैलना - ध्यान पूर्वक देखना , अच्छी तरह देखना
- वाक्य प्रयोग
- रत्ना की मां कपड़े सी रही थी व अचानक उसके हाथो से सुई गिर गई जिसे ढूंढ़ने के लिए उसने आंखे फैलाई ।
- मोहन बाज़ार फल लेने गया , रास्ते में उसकी घड़ी गिर गई, जिसे ढूंढ़ने के लिए वह रास्ते पर आंखें फैलाकर देखने लगा।
- किसी निबंध या कोई लेख लिखते समय हम कई बार कोई महत्वपूर्ण बात लिखने के लिए अनेक शब्दों के स्थान पर कोई मुहावरा प्रयोग करते है।
- वाक्य प्रचार का प्रयोग लेख को अधिक प्रभावशाली व आकर्षक बनाने के लिए किया जाता है।
- मुहावरों के वाक्य में प्रयोग से हम कम शब्दो में बड़ी बात कह सकते है, कई बार किसी को जो बात हम सीधे तरीके से नहीं कह सकते वही बात मुहावरों के माध्यम से कह देते है , उदाहरण के लिए नाच न आए आंगन टेढ़ा। इस मुहावरे का अर्थ है कि स्वयं को ही काम नहीं आता तो कोई और बहाना बनाया जाता है।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/36270625
https://brainly.in/question/38878105
Similar questions