आँखे गड़ाकर देखना का मुहावरा क्या होगा
Answers
Explanation:
अर्थ- आश्चर्य मिश्रित विकलता से देखना।
प्रयोग- इस पहाड़ी से जब तुम ऊपर उड़ोगे तब तुम्हारा उड़ना देखकर सिद्धों की भोली-भोली स्त्रियाँ आँखें फाड़ फाड़कर तुम्हारी ओर देखती हुई सोचेंगी कि कहीं पहाड़ की चोटी को पवन तो नही उड़ाए लिए चला जा रहा है।
EASY
आंखें गड़ाकर देखना
अर्थ - आश्चर्य पूर्ण निगाहों से देखना ।
वाक्य प्रयोग - जब श्री राम चन्द्र जी ने लक्ष्मण की चिकित्सा के लिए हनुमान जी को जड़ी बूटी लाने भेजा तो हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठा लाए यह देखकर सभी उन्हें अांखें गड़ाकर देखने लगे।
आंखों पर अन्य मुहावरें
- आंखों का तारा होना - अति प्रिय होना।
बबलू अपनी दादी की आंखों का तारा है
- आंखे दिखाना - घूरकर देखना
सबके सामने शरारत करने पर राजू की मां उसे आंखें दिखाने लगी।
-आंखे फेरना - अनदेखा करना।
मोहन व राजू में झगडा हो गया तो कक्षा में मोहन को देखकर राजू ने आंखें फेर लीं।