Hindi, asked by utkarshlohani, 1 year ago

आंख के बारे में पांच मुहावरे लिखिए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए

Answers

Answered by Anonymous
185
नमस्कार मित्र......!!
आपका उत्तर यह रहा ⤵

_______________________________

☞ मुहावरे :

१. आंखे मूंदना ( मर जाना )
वाक्य-प्रयोग : आज सुबह ही उसके दादा जी ने अपनी आंखें मूंद ली |

२. आंख चुराना ( सामना करने से बचना )
वाक्य-प्रयोग : मोहन सोहन को देखते ही अपनी आंख चुरा लेता है |

३. आंख मारना ( इशारा करना )
वाक्य-प्रयोग : उसने आंख मारकर मुझे बुलाया |

४. आंखों का तारा ( अत्यंत प्रिय )
वाक्य-प्रयोग : मोहन अपने माता-पिता की आंखों का तारा है |

५. आंखों में धूल झोंकना ( धोखा देना )
वाक्य-प्रयोग : पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चोर भाग गया |

_______________________________

यह उत्तर आपकी मदद करेगा ☺
धन्यवाद.....!!
Answered by kirankaurspireedu
0

Answer:

  1. आंख पथराना- आंख थक जाना ।

वाक्य‌‌‌ – चार दिन से तुम्हारी राह देखते-देखते आंख पथरा गई ।

2. आंखो का काटा होना – दुशमन होना ।

वाक्य‌‌‌ – आप उसकी आंखो का कांटा क्यो हो रहे है, इसका नतिजा अच्छा न होगा ।

3. आंख चडाना – गुस्सा करना ।

वाक्य – बच्चो को स्नेह करो , आंख न चडाओ ।

4.आंख फटना- आश्चर्यचकित होना ।

वाक्य‌‌‌ – आज की घटना देख कर तो मेरी आंख फट गई ।

5. आंखो का अन्धा – बेवकुफ ।

वाक्य‌‌‌ – मुझे आप आंखो का अन्धा ना समझिये, आपकी यहा कुछ भी नही चलेगी ।

6. आंख चरने जाना – सामने कि चीज दिखाई न देना ।

वाक्य – क्या तुमारी आंख चरने ‌‌‌गई ‌‌‌है । ‌‌‌तुम्हे दिखाई नही दी किताब ।

Explanation:

किसी भी भाषा में मुहावरों का प्रयोग भाषा को सुंदर, प्रभावशाली, संक्षिप्त तथा सरल बनाने के लिए किया जाता है। मुहावरे का प्रयोग वाक्य के प्रसंग में ही होता है, अलग नहीं। मुहावरा अपना असली रूप कभी नहीं बदलता कार्टून चरित्रों की तरह ये सदैव एक-से रहते हैं। अर्थात उसे पर्यायवाची शब्दों में अनुदित नहीं किया जा सकता।

#SPJ2

Similar questions