आंख का तत्सम रुप क्या है?
Answers
Answered by
1
आंख का तत्सम रुप क्या है?
आंख का तत्सस रूप है।
आँख : अक्षि
आँख का तत्सम रूप अक्षि है।
व्याख्या :
संस्कृत में आँख को अक्षि कहते हैं, जो कि हिंदी भाषा में भी प्रयुक्त किया जाता है। इसलिये आँस क तत्सम रूप ‘अक्षि’ होगा।
तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं जो हिंदी भाषा में संस्कृत भाषा से ज्यों के त्यों ग्रहण कर लिए जाते हैं। उन शब्दों का संस्कृत और हिंदी भाषा भी समान रूप से प्रयोग होता है। ऐसे शब्दों को तत्सम शब्द कहा जाता है।
Answered by
2
तत्सम शब्द वे शब्द कहलाते हैं जिन्हें संस्कृत भाषा से सीधे बिना किसी परिवर्तन के हिंदी भाषा में ज्यों का त्यों ले लिया गया । इसके ठीक विपरीत तदभव शब्द आते हैं जिनकी उत्पत्ति विभिन्न बोलियों में होती है किंतु हिंदी में इन्हें शामिल कर लिया गया है । आँख का तत्सम रूप ‘अक्षि’ है । इसका एक पर्यायवाची शब्द ‘नेत्र’ है ।
Similar questions
History,
11 months ago
Business Studies,
1 year ago