Hindi, asked by sy3656069, 2 months ago

आंख के ऊपर 10 मुहावरों का निर्माण करते अर्थ लिखिए​

Answers

Answered by vaishali23salgare
0

Answer:

  1. आंख फडकना – भला या बुरा होना । वाक्य‌‌‌ – मेरी आज बाई आंख फडक रही है, देखे क्या होता है ?
  2. आंखो आंखो मे बाते होना – आंखो के इशारे से बाते होना । वाक्य‌‌‌ – नैन नैनकीन्हो ‌‌‌सब बात,-सूरदाश

3.‌‌‌आंख चार होना – ‌‌‌आंखो से आंखे मिलना । ‌‌‌

वाक्य – प्रेम होना जब जब आंखे मिली है तब तब प्यार हुआ है।

4.आंख फाडकर देखना -‌‌‌ घूर कर देना ।

वाक्य‌‌‌ – किसी अजनबी की ओर आंख फाडकर देखना

अशिष्टता है ‌‌‌प्रेम से देखना ।

5.आंख अटकाना – प्रेम लगाना । ‌‌‌

वाक्य – राह चलते आंख न अटकाओ ।

6.आंखो पर ऐनक लगाना – देखने कि तमिज हासिल करना ।

वाक्य‌‌‌ – पहले आंखो पर ऐनक लगाओ तो मुझे देखना ।

7. आंखो पर बेठाना – बहुत ‌‌‌सत्कार करना ।

वाक्य‌‌‌ – जब भी मै उसके यहां जाता हुं, वह मुझे आंखो पर

बैठा लेता है ।

8.आंखो देखी कहना– सामने कि बात करना ।

वाक्य‌‌‌ – यह मै आंखो देखी कह ‌‌‌रहा हूं कोई झुठ कैसे

साबित ‌‌‌करेगा ?

9.आंख पलट जाना- गुस्सा होना । वाक्य‌‌‌ – कमजोर आदमी की आंख जल्दी पलट जाती है ।

10.आंख आना – आंख मे र्दद तथा लाली आदि होना । ‌‌‌वाक्य – आज चार दिन से मेरी आंख आगई है।

Answered by djha69608
0
  • आंख चार होना :- आंखों से आंखें मिलना
  • आंख फाड़ के देखना:- घूर के देखना
  • आंख अटकान :- प्रेम लगाना
  • आंखों पर ऐनक लगाना:- देखने की तमीज हासिल करना
  • आंखों पर बैठाना:- बहुत सत्कार करना
  • आंखों देखी कहना:- सामने की बात करना
  • आंख पलट जाना:- गुस्सा होना
  • आंख आना:- आंख में दर्द तथा लाली आदी होना
  • आंखों देखा ना कानो सुना :-नया
  • आंख उठाना:- बुरी नजरों से देखा जाना
Similar questions