Hindi, asked by itidave7, 6 months ago

आंख लगना - मुहावरा - वाक्य ​

Attachments:

Answers

Answered by rohannayak2369
23

Answer:

आँख लगना मुहावरे का वाक्य मे प्रयोग Use in sentence

‌‌‌जैसे ही राधेश्याम की आँख लगी उसके सारे पैसे चोरी हो गई । जनाब अगर कही जा रहे ‌‌‌हो तो ध्यान रहे की रास्ते मे आँख न लग जाए वरना आपका सारा समान चोरी हो जाएगा । इस भिड मे एक बार भी आँख लग गई तो सारा समान चोरी हो जाएगा । अभी तो मेरी आँख लगी थी और तुम आ गई

Answered by hemantsuts012
2

Answer:

आँख लगना मुहावरे का अर्थ - झपकी आना या निन्द आना

Explanation:

अगर कोई सोता रहे तो उसे झपकी कहते हैं। जब कोई सो जाता है, जिसके कारण उसका नुकसान होता है और न जाने क्या-क्या काम होते हैं, तो उस समय वह कहता है कि मेरे पास पहले से ही मेरी आँखें थीं और यह सब यहाँ हुआ। यानी उनका कहना है कि मैं सो गया हूं और ये सब यहीं हुआ है. इस प्रकार इस मुहावरे से यह भी समझा जा सकता है कि इसका क्या अर्थ है क्योंकि इस मुहावरे को ध्यान से देखने पर हमें पता चलता है कि जब हमारी आंखें टिकी होती हैं, यानी हमारी आंखें सो जाती हैं और हम सो जाते हैं। इस प्रकार इस मुहावरे का अर्थ है निन्दा करना।

आंख लगना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग -

• जैसे ही राधेश्याम की आंख पर लगा, उसके सारे पैसे चोरी हो गए।

• सर अगर आप कहीं जा रहे हैं तो ध्यान रहे कि रास्ते में कहीं आपकी नजर न लग जाए, नहीं तो आपका सारा सामान चोरी हो जाएगा।

• इस झड़प में एक बार भी आंख लग गई तो सारा सामान चोरी हो जाएगा।

• अभी-अभी मेरे पास आँखें थीं और तुम तब से आए हो जब से मैं आँख मिलाने की कोशिश कर रहा हूँ और जब आँख मिली तो फोन की घंटी बजी।

#SPJ3

Similar questions