#आँखो में #आँसू लेके
#ओठो से #मुस्कुराये
हम #जैसे #जी रहे है
कोई #जी के तो #बताये..
Answers
Explanation:
आँखों में आँसू ले के
होटों से मुस्कुराये
आँखों में आँसू ले के
होटों से मुस्कुराये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
आँखों में आँसू ले के
होटों से मुस्कुराये
आँखों में आँसू ले के
होटों से मुस्कुराये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
जो टूट ने न टूटे
कोई ऐसा दिल दिखाए
जो टूट ने न टूटे
कोई ऐसा दिल दिखाए
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
हम्म.. आ..
मैंने तो की मोहब्बत
तू ने की बेवफाई
तकदीर ये हमारी
किस मोड़ पे ले आई
तकदीर ये हमारी
किस मोड़ पे ले आई
टूटे हैं इस तरह दिल
आवाज़ तक न आये
टूटे हैं इस तरह दिल
आवाज़ तक न आये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं
कोई जी के तो बताये
अफ़सोस मेरे दिल को
मुझको भुला दिया है
मेरी वफ़ा का तूने
अच्छा सिला दिया है
मेरी वफ़ा का तूने
अच्छा सिला दिया है
तुमने तो कह दिया
हम बयां भी कर न पाएं
तुमने तो कह दिया
हम बयां भी कर न पाएं
हम जैसे जी राहे हैं
कोई जी के तो दिखाए
हम जैसे जी राहे हैं
कोई जी के तो दिखाए
आँखों में आँसू ले के होटों से मुस्कुराये
आँखों में आँसू ले के होटों से मुस्कुराये
हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये
हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये