India Languages, asked by shksamshaikh, 4 months ago

आँखों में आँसू उतर आए । इस वाक्य में किस कारक का एकाधिकार है। *

अधिकरण कारक

अपादान कारक

करण कारक



Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ अधिकरण कारक

⏩ ‘अधिकरण कारक’ में पद के जिस रूप से किया के आधार का बोध होता है, उसे ‘अधिकरण कारक’ कहते हैं। अधिकरण कारक में विभक्ति चिह्न ‘में’, ‘पर’, ‘भीतर’ ‘अंदर’, ‘ऊपर’, ‘नीचे’, ‘बीच’ आदि विभक्तियों का प्रयोग किया जाता है।  

दिए गए वाक्य में क्रिया के आधार का बोध हो रहा है, और यहाँ पर ‘में’ विभक्ति चिह्न है, इसी कारण यहां पर ‘अधिकरण कारक’ है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by maheshgandikota324
0

अधिकरण कारक

अपादान कारक

करण कारक

Similar questions