Hindi, asked by Kiarakaushik, 10 months ago

.
: आँख, मुँह, नाक, कान से सम्बन्धित दो दो मुहावरे अर्थ सहित लिखें।​

Answers

Answered by bhatiamona
11

आँख, मुँह, नाक, कान से सम्बन्धित दो दो मुहावरे अर्थ सहित लिखें।​

मुहावरा : स्पष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है।  

व्याख्या :

आँख के अंधे – गुण न होने पर भी गुणी होने का दिखवा करना।

वाक्य : जब किसी का नाम उसके गुणों के उलट होता है, तब ऐसे ही कहते हैं।” जब कोई व्यक्ति  को किसी बात का ज्ञान नहीं होता और बहुत दिखावा करता सब के सामने उसे कहते है आँख के अंधे |

आँखें ठंडी होना = परम संतुष्टि या शांति मिलना

वाक्य : किसान अपनी मेहनत से जब अपनी फसल देखता है उसकी आँखें ठंडी हो जाती है |

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ऊंट के मुंह में जीरा = आवश्यकता से बहुत कम प्राप्त होने वाली चीज।  

वाक्य - पाँच के बीच दो मुट्ठी चने क्या है ऊँट के मुँह में जीरा

छोटा मुँह बड़ी बात  : छोटे के द्वारा बड़ों के समान बात कहना , अपनी हैसियत से बढ्‌कर बात करना |

वाक्य - यदि मैं यह कहूँ कि आप बड़े होने नाते अच्छी शिक्षा नहीं दे रहे हो तो छोटा मुँह बड़ी बात होगी।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

नाक रख लेना = इज्जत बचाना

वाक्य : मोहन से परीक्षा में पास हो कर घरवालों की नाक रख ली |

नाक की सीध में चलते जाना= अपने काम से काम रखना।

वाक्य- रितु अपने काम से काम रखती है किसी से ज्यादा बात नहीं करती।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

कान खड़े होना : होशियार होना , चौकन्ना होना |

वाक्य : रोज़-रोज़ बंदरों के आने फसल को नुकसान हो रहा है, अब हम अपने कान खड़े रखते है |

कान का कच्चा होना : बिना सोचें समझे किसी की बात पर विश्वास करना।

वाक्य : मोहन के साथ कोई बात मत किया करो वो बहुत कान का कच्चा है।

Similar questions