आ) मेघ, तरु (वाक्य प्रयोग कीजिए।)
Answers
Answered by
26
आसमान में मेघ घिर आये l
मेघ आ गए अब बारिश होगी l
तरु कभी अपने फल स्वयं नहीं कबते हैं l
मैंने सेब का तरु देखा l
Answered by
1
Answer:
- एक विचार को पूर्ण रूप से प्रकट करने वाला शब्द-समूह वाक्य (Sentence) कहलाता है।
- शब्दों का ऐसा समूह जिससे पूर्ण भाव व्यक्त होता है।
'तरु' शब्द का वाक्य में प्रयोग :
- पर्याय शब्द 'तरु' का अर्थ– पेड़, पादप, वृक्ष
1. बारिश से बचने के लिए उसने तरु की छांव में पनाह ली।
2. तरु हमें फूल और फल देते हैं।
3. यह आम का तरु पुराना है।
'मेघ' शब्द का वाक्य में प्रयोग :
- पर्याय शब्द 'मेघ' का अर्थ– बादल, घन
1. आसमान में काले मेघ छाये हुये हैं।
2. आकाश में मेघ दिशाहीन इधर उधर उड़ रहे हों ।
3. आज आकाश में मेघ नहीं हैं।
#SPJ2
Similar questions