Hindi, asked by Rishabhgupta3050, 10 hours ago

आ) निम्न पंक्तियों में उदधृत अलंकार पहचानकर उनके नाम लिखिए ।1) जियु बिनु देह, नदी बिनु वारी ।तैसे हि अनाथ, पुरुष बिनु नारी ।।2) पडी अचानक नदी अपार । घोड़ा उतरे कैसे पार ।।राणा ने सोचा इस पार । तब तक चेतक था उस पार ।।3) शशि- मुख पर घूघट डाले, अंचल में दीप छिपाये ।4)पापी मनुज भी आज मुख से राम-नाम निकालते ।देखो भयंकर भेडिये भी आज आंसू ढालते ।।​

Answers

Answered by shishir303
7

दी गई पंक्तियों में उद्धृत अलंकार इस प्रकार होंगे...

(1) जियु बिनु देह, नदी बिनु वारी। तैसे हि अनाथ, पुरुष बिनु नारी।

अलंकार ⦂ विनोक्ति अलंकार

(2) पडी अचानक नदी अपार। घोड़ा उतरे कैसे पार।। राणा ने सोचा इस पार। तब तक चेतक था उस पार।।

अलंकार ⦂ अतिश्योक्ति अलंकार

(3) शशि- मुख पर घूघट डाले, अंचल में दीप छिपाये।

अलंकार ⦂ रूपक अलंकार

(4) पापी मनुज भी आज मुख से राम-नाम निकालते।

देखो भयंकर भेडिये भी आज आंसू ढालते ।।​

अलंकार ⦂ दृष्टान्त अलंकार

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions