आ) निम्न पंक्तियों में उदधृत अलंकार पहचानकर उनके नाम लिखिए ।1) जियु बिनु देह, नदी बिनु वारी ।तैसे हि अनाथ, पुरुष बिनु नारी ।।2) पडी अचानक नदी अपार । घोड़ा उतरे कैसे पार ।।राणा ने सोचा इस पार । तब तक चेतक था उस पार ।।3) शशि- मुख पर घूघट डाले, अंचल में दीप छिपाये ।4)पापी मनुज भी आज मुख से राम-नाम निकालते ।देखो भयंकर भेडिये भी आज आंसू ढालते ।।
Answers
Answered by
7
दी गई पंक्तियों में उद्धृत अलंकार इस प्रकार होंगे...
(1) जियु बिनु देह, नदी बिनु वारी। तैसे हि अनाथ, पुरुष बिनु नारी।
अलंकार ⦂ विनोक्ति अलंकार
(2) पडी अचानक नदी अपार। घोड़ा उतरे कैसे पार।। राणा ने सोचा इस पार। तब तक चेतक था उस पार।।
अलंकार ⦂ अतिश्योक्ति अलंकार
(3) शशि- मुख पर घूघट डाले, अंचल में दीप छिपाये।
अलंकार ⦂ रूपक अलंकार
(4) पापी मनुज भी आज मुख से राम-नाम निकालते।
देखो भयंकर भेडिये भी आज आंसू ढालते ।।
अलंकार ⦂ दृष्टान्त अलंकार
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions
Math,
5 hours ago
English,
5 hours ago
Physics,
10 hours ago
Physics,
10 hours ago
Social Sciences,
8 months ago