(१)
आ. निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर सूचना के अनुसार कृतिया कीजिए।
इस ग्रह का नाम बड़ा विचित्र-सा है। यहाँ के लोग विज्ञान में बहुत आगे बढ़ गए हैं। इनके पास ऐसे यान हैं कि ये
एक सौरमंडल से दूसरे तक आसानी से आते-जाते हैं। यहाँ भी लोगों ने रहने के लिए घर बना रखे हैं कारखाने हैं बाजार हैं,
बस्तियों है मोटरें है सभी कुछ है लेकिन हमसे बिलकुल भिन । इनके अपने वैज्ञानिक सिद्धात हैं। इन्हें कई सौरमंडलों और
उनके गहों के बारे में जानकारी है। हमारा सौरमंडल इनके सबसे निकट है इसीलिए इन्होंने आसानी से मेरा अपहरण कर लिया
मेरे अपहरण का कारण जानने से पहले यह जान लें कि ये लोग चिकित्सा शास्त्र में बहुत पिछड़े हुए हैं। यह एक ऐसा ग्रह है
जहाँ विज्ञान अपनी चरमसीमा को पहुंच चुका है। यहाँ के आदमी अब आदमी नहीं मशीन हो गए हैं। यहाँ का सारा काम
मशीनों से ही होता है और इसका नतीजा यह हुआ कि धीरे-धीरे आदमी का महत्त्व कम होता गया। अब इस पूरे ग्रह में मशीनें
ज्यादा और आदमी कम है। जो लोग हैं वे मशीनों के गुलाम हैं। दूसरी ओर यहाँ के लोगों को एक विचित्र तरह का सड्न रोग
होने लगा है। शरीर का कोई अंग अचानक सड़ना शुरू हो जाता है और फिर वह आदमी मर जाता है। इस रोग का इलाज इन्हें
अब तक नहीं मालूम हो सका है। लेकिन इस रोग का कारण वे मशीनें ही हैं जो इन्हें नाकारा बनाए हुए हैं । यहाँ के वैज्ञानिकों
ने मेरे बारे में सुना। इन्होंने सोचा कि क्यों न मुझे यहाँ बुलाया जाए। तब कोई ऐसी तरकीब सोची जाए कि सड़ा हुआ अंग
काटकर उसके स्थान पर दूसरा अंग लगा दिया जाए। बस इसी कारण मेरा अपहरण हुआ है। आज मैं यहाँ बैठकर सोच रहा
हा कि हमारी पृथ्वी पर भी विज्ञान तेजी से उजति कर रहा है। उद्योगों के विकास से मशीनों की संख्या बढ़ रही है। मशीनों
और कारखानों से वातावरण दूषित हो रहा है। वह सब अगर जारी रहा और ज्यादा मात्रा में हुआ तो पृथ्वी पर भी ऐसे ही दिन
जाने में देर नहीं लगेगी।
२)जाकृति पूर्ण कीजिए।
ग्रह परमिन्तादाने वाले घटक
२)ग्रह के लोगों की प्रगति
विज्ञान क्षेत्र में
(१)
)निम्नलिखित वाक्य में से कारक रेखांकित कर उनके नाम और चिन्ह लिखिए।
यहां भी लोगों ने रहने के लिए घर हैं।
(२)
४) नकारापन के दुष्परिणाम इस विषय पर पांच से छह पंक्तियां अपने विचार लिखिए।
Answers
Answered by
0
Answer:
अनुछेद के प्रश् न पूछें बहुत बड़ा है
Similar questions