Hindi, asked by sunilpandey72, 1 year ago

(आ) निम्नलिखित पठित गदयांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए:
गाड़ी ले हम चल पड़े। क्या शान की सवारी थी। याद कर बदन में
झुरझुरी आने लगी है। जिसके यहाँ खाना था, वहाँ पहुँचा। बातचीत में समय का
ध्यान नहीं रहा। देर हो गई।
याद आया बाबू जी आ गए होंगे।
वापस घर आ फाटक से पहले ही गाड़ी रोक दी। उतरकर गेट तक आया।
संतरी को हिदायत दी। यह सैलूट-वैलूट नहीं, बस धीरे से गेट खोल दो। वह
आवाज करे तो उसे बंद मत करो, खुला छोड़ दो।
बाबू जी का डर। वह खर-पट सैलूट मारेगा तो आवाज होगी और फिर
गेट की आवाज से बाबू जी को हम लोगों के लौटने का अंदाजा हो जाएगा।
वे बेकार में पूछताछ करेंगे। अभी बात ताजा है। सुबह तक बात में पानी पड़
चुका होगा। संतरी से जैसा कहा गया, उसने किया। दवे पैर पीछे किचन के दरवाजे
से अंदर घुसा। जाते ही अम्मा मिली।
पूछा-"बाबू जी आ गए ? कुछ पूछा तो नहीं ?"
बोली-"हाँ, आ गए। पूछा था। मैंने बता दिया।"
उत्तर लिखिए :
लेखक द्वारा संतरी को दी गई दो सूचनाएँ:
(2)
लिखिए:lekhak dwara Sarkari ko di Gai do Suchna ​

Answers

Answered by abhi020
6

Explanation:

hi my dear friend it is very b

important to our life thank you

Attachments:
Similar questions