Hindi, asked by pokemonisbae6925, 9 months ago

आ रही रवि की सवारी कविता मे सूर्य ओर चंद्रमा की तुलना किस प्रकार की गेइ हे?

Answers

Answered by ajitkumarkashyap77
5

Answer: सूर्य की तुलना एक ऐसे राजा के रूप में किया है जैसे कोई राजा अपने स्वर्ण रथ पर सवार होकर विजयी होकर आया हो।  

और चन्द्रमा की तुलना एक भिखारी  

से किया है। जैसे रात के राजा जो अब भिखारी बनकर राह में खड़ा है उससे किया है।

Explanation:

यहाँ पर कवि ने सूर्य के प्रतीक के माध्यम से समय की परिवर्तनशीलता को दर्शाया है।

कवि कहते हैं कि परिवर्तन इस संसार का अटल सत्य है। जिस प्रकार रात के स्याह अँधेरे को सूर्य अपनी किरणों से दूर कर देता है उसी प्रकार मनुष्य के जीवन में भी सुख और दुःख का चक्र चलता रहता है।अत:मनुष्य को आने वाली हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने में ही समझदारी है।

Similar questions