Hindi, asked by pritisinhabasuadih, 2 months ago

आ रही रवि की सवारी कविता में सूर्य उदय का वर्णन किस रूप में किया गया​

Answers

Answered by ahkvjrta
3

Answer:

प्रस्तुत प्रश्न आ रही 'रवि की सवारी' नामक कविता से लिया गया है जिसके कवि हरिवंशराय बच्चन हैं। यहाँ पर कवि ने सूर्य के आगमन का मनोहारी वर्णन किया है। जब सूर्योदय होता है तब ऐसा प्रतीत होता है जैसे सूर्य अपने नव किरणों के रथ पर सवार होकर चला आ रहा है। ... कवि कहते हैं कि परिवर्तन इस संसार का अटल सत्य है।

Similar questions