Hindi, asked by anshuverma61oyw7nt, 7 months ago

aa rahi ravi ki sawari kavita से क्या सीख मिलती है​

Answers

Answered by Snapkaran
3

Explanation:

  • प्रस्तुत प्रश्न आ रही 'रवि की सवारी' नामक कविता से लिया गया है जिसके कवि हरिवंशराय बच्चन हैं। यहाँ पर कवि ने सूर्य के आगमन का मनोहारी वर्णन किया है। जब सूर्योदय होता है तब ऐसा प्रतीत होता है जैसे सूर्य अपने नव किरणों के रथ पर सवार होकर चला आ रहा है। कली और पुष्पों से पूरा रास्ता सजाया गया है।
Answered by mushtakahmadrizvi
0

Answer: सूर्य के उदय होने के साथ ही जिस तरह चन्द्रमा छिप जाता है , वह बेबस भिखारी की तरह दिखलाई पड़ता है उसी तरह उसके जीवन से अब अवसाद के क्षण खत्म होते हैं तो उसे लगता है कि उसने जीवन पर विजय पा लिया हो ।

Similar questions