Hindi, asked by omjitripathisra444, 1 year ago

आंसू का सारांश by जयशंकर प्रसाद

Answers

Answered by sanjeevnar6
28

इस कविता में कवि अपने जीवन में घटित सूख दुख अनुभूति के बारे में बताते हुए कहता है कि जीवन सुख और दुख की लीला भूमि है। यहां शोक और आनंद दोनों आते रहते हैं। कवि को हमेशा से अपनी वेदना पर विश्वास है। एक प्रेमी के लिए सूख दुख दोनों नियती का दान है और दोनों सामान्य है। वह कहते हैं कि संसार में विलास जीवन के वैभव आँखो में मद बनकर बसा हुआ है। दूसरी ओर विराट आकर्षण है जो कि सूख का संगठन है, लेकिन उसके अभाव में जो वेदना है वहीं आँसू बनकर बाहर निकलती है।

Answered by Ashish9o
11

Answer:

Explanation:

महाकवि के रूप में सुविख्यात जयशंकर प्रसाद (१८८९-१९३७) हिंदी नाट्य जगत और कथा साहित्य में एक विशिष्ट स्थान रखते हैं। तितली, कंकाल और इरावती जैसे उपन्यास और आकाशदीप, मधुआ और पुरस्कार जैसी कहानियाँ उनके गद्य लेखन की अपूर्व ऊँचाइयाँ हैं।

विषय सूची

1 जीवन परिचय

2 प्रमुख रचनाएं

2.1 काव्य

2.2 नाटक

2.3 कहानी संग्रह

2.4 उपन्यास

जीवन परिचय

जन्म: ३० जनवरी १८९० को वाराणसी में। स्कूली शिक्षा आठवीं तक किंतु घर पर संस्कृत, अंग्रेज़ी, पाली, प्राकृत भाषाओं का अध्ययन। इसके बाद भारतीय इतिहास, संस्कृति, दर्शन, साहित्य और पुराण कथाओं का एकनिष्ठ स्वाध्याय। पिता देवी प्रसाद तंबाकू और सुंघनी का व्यवसाय करते थे और वाराणसी में इनका परिवार सुंघनी साहू के नाम से प्रसिद्ध था।

छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक। एक महान लेखक के रूप में प्रख्यात। विविध रचनाओं के माध्यम से मानवीय करूणा और भारतीय मनीषा के अनेकानेक गौरवपूर्ण पक्षों का उद्घाटन। ४८ वर्षो के छोटे से जीवन में कविता, कहानी, नाटक, उपन्यास और आलोचनात्मक निबंध आदि विभिन्न विधाओं में रचनाएं।

१४ जनवरी १९३७ को वाराणसी में निधन

Similar questions