Hindi, asked by mohanibhoi506, 26 days ago

आंदोलनकारियों ने विधानसभा में बम फेंककर क्या किया? Hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
7

आंदोलनकारियों ने विधानसभा में बम फेंककर क्या किया?

उत्तर : आंदोलनकारियों ने विधानसभा में बम फेंकने के बाद स्वेच्छा से अपनी गिरफ्तारी दी।

आंदोलनकारियों जिनका नेतृत्व भगत सिं ह और बटुकेश्वर दत्त कर रहे थे, उन्होंने 8 अप्रैल 1929 को दिल्ली काउंसिल-असेम्बली हाउस (आज का संसद भवन) में बम फेंका था और बम फेंकते समय उन्होंने वहां पर्चे भी बांटे, जिस पर लिखा था कि ‘बहरों को सुनाने के लिए धमाके की आवश्यकता होती है’।

आंदोलनकारी अंग्रेज सरकार द्वारा पब्लिक सेफ्टी बिल और ट्रेड डिस्प्यूट बिल लाने की तैयारी में थे। इन दमनकारी कानून के कारण क्रांतिकारी, आंदोलनकारी अंग्रेजों से नाराज थे और जनता में इसका आक्रोश व्याप्त था। इसी के चलते विरोध दर्शाने के लिए भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली असेंबली हाउस में बम फेंका और बम के बाद अपनी गिरफ्तारी भी दी।

Similar questions