Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

आंधी बच्चे के भविष्य के प्रति चिंतित थी ,कैसे पता चलता है ​

Answers

Answered by moinkazi667
4

Answer:

बच्चे के भविष्य की हर एक माता-पिता को चिंता होती है. गलत सलाह और जानकारी के अभाव में उसके लिए वे अक्सर कहीं भी आंख मूंदकर निवेश करने लगते हैं. यह सही नहीं है.

बच्चे के लिए बचत करने से पहले लक्ष्य साफ पता होने चाहिए. आपको जानकारी होनी चाहिए कि बच्चे को किस पड़ाव पर कितने पैसों की जरूरत होगी. लक्ष्य कितने समय में पाना है और इसके लिए कितना जोखिम लेना है, इसी से तय होता है कि निवेश कहां करना है.

इसके बाद पोर्टफोलियो बनाने की बात आती है. इसे बनाने में सही एसेट एलोकेशन जरूरी है. इससे निवेश की ग्रोथ और सुरक्षा सुनिश्चित होगी. पोर्टफोलियो बनाते समय अपनी उम्र और लक्ष्य पाने की अवधि का ख्याल रखना चाहिए. फिर उस निवेश विकल्प को चुनना चाहिए जो इन पैमानों पर खरा उतरता है.

Please follow me plz

Similar questions
Math, 4 months ago