आंधी के कारण पेड़ से आम गिर गए (यह कौन सी क्रिया है और क्यों? कृपया मुझे बताओ।)
Answers
Explanation:
आजमगढ़। मौसम में अचानक हो रहे बदलाव अब लोगों की मुसीबत का सबब बन चुके है। रविवार की देर शाम जनपद में तेज आंधी आई जिसके कारण किसानों की आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं कई लोगों के घर के ऊपर रखे सीमेंट और टिन की चादर तक उड़ गई।
Answer:
आजमगढ़। मौसम में अचानक हो रहे बदलाव अब लोगों की मुसीबत का सबब बन चुके है। रविवार की देर शाम जनपद में तेज आंधी आई जिसके कारण किसानों की आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं कई लोगों के घर के ऊपर रखे सीमेंट और टिन की चादर तक उड़ गई।
Explanation:
मौसम इस बार किसानों की खूब परीक्षा ले रहा है। हर दो से तीन में मौसम करवट बदल रहा है। कभी आंधी, तो कभी बारिश और कभी ओले पड़ने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। रविवार को तीखी धूप के साथ गर्मी भी अधिक थी। जिससे बारिश होने का अंदाजा लोग लगाने लगे थे। उनका यह अंदाजा गलत भी नहीं हुआ और शाम होते ही आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया। गरज के साथ ही आसमान में तेज चमक होने लगी। तेज हवा के झोंके चलने लगे। हालांकि बारिश नहीं हुई लेकिन तूफान की शक्ल में चली तेज हवाओं ने किसानों की आम और सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। किसान मायूस होकर अपनी इन फसलों को बर्बाद होता देखने को विवश है। इस बार आम की फसल अच्छी आई थी। जिसे देख इसकी पैदावार अच्छी होने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन कुछ दिन पहले पड़े ओलों ने आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद बाकी कसर रविवार की देर शाम आई आंधी ने पूरी कर दी। हालांकि आम जनमानस को इस आंधी के बाद गर्मी से काफी राहत मिली।