आंधी औरत और डॉक्टर की कहानी
Answers
Answer:
एक बार एक बूढ़ी औरत, जिसकी नजर कमजोर हो चुकी थी, एक नेत्र चिकित्सक के पास गई । नेत्र चिकित्सक ने महिला की जांच की और उसके नेत्रों का ऑपरेशन कर उसे उसके घर भेज दिया
महिला बहुत प्रसन्न थी कि डॉक्टर कितना भला है कि उसने उसके घर आकर मरहम-पट्टी करने का वादा किया है । वह डॉक्टर को धन्यवाद देकर अपने घर वापस आ गई । परंतु उस महिला को डॉक्टर के बारे में सही जानकारी नहीं थी ।
अगले दिन डॉक्टर आया । उसकी आखों की पट्टियां हटाईं । टांकों की जांच की और आखों पर दवा आदि लगाकर नई पट्टियां बांध दीं । जब तक महिला के नेत्रों पर पट्टिया बंधी रहतीं, वह कुछ भी नहीं देख सकती थी । डॉक्टर को चोरी करने की आदत थी ।
वह महिला की बीमारी का नाजायज लाभ उठा रहा था । वह प्रत्येक दिन जब महिला के घर से वापस जाता तो उसके घर में रखी कोई मूल्यवान वस्तु उठा कर ले जाता । अंत में वह दिन भी आया, जब महिला के नेत्रों का इलाज हो गया ।
डॉक्टर ने अपनी फीस मांगी । बूढी महिला ने फीस देने से इकार कर दिया । उसका कहना था कि उसकी नजर पहले से भी अधिक खराब हो चुकी थी । उसे कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था । डॉक्टर मामले को अदालत में ले गया ।