Hindi, asked by manjotandharsahiljot, 5 months ago

आंध्र प्रदेश एक झलक अनुच्छेद of 300 शब द मै ​

Answers

Answered by dwivedin340
0

Answer:

आंध्र प्रदेश Andra Pradesh भारत के दक्षिण-पूर्वी (Southeast) तट पर स्थित राज्य है | क्षेत्र के अनुसार यह भारत का चौथा सबसे बड़ा और जनसंख्या की दृष्टि से आठवां सबसे बड़ा राज्य है आइये जानते है आन्ध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी –

आंध्र प्रदेश एक नजर में

आन्ध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) की स्थापना 1 नवम्बर 1956 .

इसकी राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) है तथा सबसे बड़ा शहर भी हैदराबाद है

यहाँ का क्षेत्रफल (Area) 160,205,वर्ग किमी तथा यहाँ 13 जिले है

आन्ध्रप्रदेश का जनसंख्या (Population) घनत्व 310 प्रति वर्ग किमी है

यहाँ की जनसंख्या (Population) 49,386,799, है

आन्ध्रप्रदेश की साक्षरता (Literacy) 67.77% है जिसमें 75.57% पुरुष तथा 59.75% महिलाएं है

आंध्रप्रदेश की प्रमुख भाषा तेलुगु (Telugu), अंग्रेजी (English), उर्दू (Urdu) , हिंदी और तमिल (Hindi and Tamil) है

यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल (tourist spot) विशाखापत्तनम (Visakhapatnam), विजयवाड़ा (Vijayawada), तिरुपति (Tirupati) है

आंध्रप्रदेश के प्रमुख उधोग धंधे सूचना तकनिकी उधोग,खदान और वस्त्र उधोग आदि हैं

आन्ध्रप्रदेश में विधानसभा (Assembly) की 175 तथा लोकसभा (Lok Sabha) की 25 सीटें है

ऐतिहासिक रूप से आंध्र प्रदेश को “भारत का धान का कटोरा” (India’s rice bowl) कहा जाता है

इस राज्य में दो प्रमुख नदियाँ, गोदावरी और कृष्णा (Godavari and Krishna) बहती हैं

तेलुगू आंध्रप्रदेश की राजभाषा (state language) है, जो 88.5% जनसंख्या द्वारा बोली जाती है

भारत की अत्यधिक बोली जाने वाली भाषाओं में तेलुगू का तीसरा स्थान है

कुचिपूड़ी (Kuchipudi) राज्य का सर्वाधिक प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य (Classical dance) रूप है

आंध्र प्रदेश भारत के सबसे अधिक सिनेमा हॉल वाला राज्य है

आंध्र प्रदेश में राजमार्ग 42,511 कि.मी., राष्ट्रीय राजमार्ग 2949 कि॰मी॰ और जिला सड़कें 1,01,484 कि॰मी॰ हैं|

Similar questions