Hindi, asked by 862583sagar, 3 months ago

आ. वृत्तांत लेखन।
१. शिवाजी महाराज विद्यालय में आयोजीत रक्तदान शिबीर का वृत्तांत लिखिए।

Answers

Answered by vallabhanakat2002
2

Ans

शिवाजी महाराज विद्यालयमें विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन शिवाजी महाराज विद्यालय की ओर से किया गया था। इस शिविर में 101 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष - द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले मानवता के मूर्त रूप होते हैं। रक्तदान जीवन दान है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों में संत महात्मा की भूमिका काफी अहम होती है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी जाति या धर्म का नहीं होता। इससे तो मानवता का उद्गार व्यक्त किय जाता है। शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी एसके - अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे। शिविर को संचालित करने में जिला-संयोजक - क्षेत्रिय संचालक -, - आदि की भूमिका अहम रही।

Similar questions