आआ-इन पर विचार कर
1. तीन उदाहरण दोजिए, जहाँ स्थितियों की तुलना के लिए औसत का प्रयोग किया जाता है।
Answers
Answer:
Explanation:
तुलना के लिए औसत आय और अन्य मापदंड का प्रयोग करना
By Mahendra Prasad Dangi -May 5, 202002914
Share
तुलना के लिए औसत आय और अन्य मापदंड का प्रयोग करना 10th. Economics
Class 10th. Economics Development
तुलना के लिए औसत आय और अन्य मापदंड का प्रयोग करना
class :- 10th.
Subject:- Economics
Chapter:- Development (विकास)
Topic:- तुलना के लिए औसत आय और अन्य मापदंड का प्रयोग करना
☆ इस सत्र का महत्वपूर्ण बिंदु
• विभिन्न देशों या राज्यों की तुलना कैसे की जाए
• राज्यों या देशों की तुलना के लिए औसत आय का प्रयोग
• औसत आय के प्रयोग की सीमाएं
• विकास मापने के लिए आय के अतिरिक्त अन्य मापदण्ड का प्रयोग करना
☆ इस सत्र का उद्देश्य
1• छात्र-छात्राओं को तुलना के लिए औसत के प्रयोग को समझाना
2• छात्र-छात्राओं को औसत की सीमाओं से भी अवगत कराना
इसी टाॅपिक ( तुलना के लिए औसत आय का प्रयोग) का यदि वीडियो देखना चाहते हैं तो इस पर क्लिक कीजिए
विभिन्न देशों या राज्यों की तुलना कैसे की जाए
पिछले सत्र में आपने देखा था कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए विकास का लक्ष्य भिन्न होता है। किसी के लिए मोटरसाइकिल लेना विकास का लक्ष्य था तो किसी के लिए कार लेना। अब प्रश्न उठता है कि जब प्रत्येक व्यक्ति या देश के लिए विकास का लक्ष्य भिन्न है! तो फिर कुछ देशों को विकसित और कुछ को अविकसित कैसे कहा जा सकता है। इससे पहले कि इस विषय पर हम चर्चा करें उससे पहले एक अन्य प्रश्न के बारे में सोचते हैं।