Hindi, asked by s8c1582tanya7655, 2 months ago

आभासी कक्षाओं ( ON LINE CLASSES) में आयी /आने वाली समस्याओं के बारे में अपने विद्यालय के प्राचार्य को पत्र लिखिए.​

Answers

Answered by bhatiamona
1

आभासी कक्षाओं ( ON LINE CLASSES) में आयी /आने वाली समस्याओं के बारे में अपने विद्यालय के प्राचार्य को पत्र लिखिए.​

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2020

विषय : आभासी कक्षाओं ( ON LINE CLASSES) में आयी /आने वाली समस्याओं के बारे में अपने विद्यालय के प्राचार्य को पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद होने के कारण आभासी कक्षाओं ( ON LINE CLASSES) द्वारा हम सब घर में कक्षाएं लगा रहे है| मुझे आपको आभासी कक्षाओं ( ON LINE CLASSES) में आ रही समस्याओं के बारे में बताना चाहता हूँ| आभासी कक्षाओं ( ON LINE CLASSES) में कुछ विषय अच्छे से समझ नहीं आ रहे है| गणित और विज्ञान के विषयों में बहुत समस्या आ रही है| घर में कई बार नेटवर्क न होने के कारण कक्षा लगाना बहुत मुश्किल हो जाती है| नेटवर्क न होने के कारण कक्षा में समझ नहीं आता है|

आप विषय में विचार करें तथा इस समस्या का हल निकाले | आप की महान कृपया होगी |  

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य.

रोहित दसवीं (बी)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14692964

छात्रावास में अच्छा भोजन ना मिलने की जानकारी देते हुए प्राचार्य को एक शिकायत पत्र लिखिए

Similar questions